मिर्जापुर। थाना चिल्ह क्षेत्र के तिलठी के बच्चे लाल द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्रक देते हुए बताया कि गांव के ही दबंग लोगों द्वारा लगभग एक वर्ष पहले मारपीट कर घायल कर दिया गया था, जिसका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। जिसमे थाना चिल्ह द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक को जेल भेजा गया था।
जेल से छूटने के बाद अभियुक्त द्वारा बार बार मुकदमा वापस करने के लिए जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है।
कल दिनांक 1 जनवरी को घर पर चढ़ कर गली गुप्ता देते हुए ललकारने लगा तथा कहने लगा कि घर से बाहर निकलो तुम ही मुकदमे में पैरवी कर रहे हो आज तुम्हारा खेल ही खत्म कर देंगे।
मौके से ही 112 नंबर को फोन से सूचित किया गया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो अभियुक्त और उसका एक साथी जो उसके साथ था पुलिस देखते ही भाग निकला।
आज सुबह फिर मौका पाकर घर पर आकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
प्रार्थी द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।
