मीरजापुर : भाजयुमो के नेतृत्व में बरिया घाट से शहिद उद्यान तक निकाली गई तिरंगा यात्रा
मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र रहे मौजूद
मीरजापुर ।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार मीरजापुर नगर विधानसभा में मोटर साईकिल तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि रत्नाकर मिश्रा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह हरी झंडी दिखा कर बरियाघाट से रवाना किया जो नगर के गिरधर चौराहा , पेहटी चौराहा , घंटाघर होते हुए शहीद उद्यान में पहुंची जहां शहीदों के मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।
- Advertisement -
तिरंगा यात्रा में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मोंटी, व कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री अभिनव प्रताप सिंह, कार्यक्रम सह संयोजक नगर अध्यक्ष भाजयुमो आकाश गुप्ता रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जैसवाल जी, जिला महामंत्री दिनेश वर्मा जी, आशुकांत चुनाहे जी, उत्तर मौर्य जी, दिनेश तिवारी जी, विद्याधर तिवारी जी, नगर अध्यक्ष पूर्वी भाजपा मनीष गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष पश्चिमी भावेश शर्मा जी, गैपुरा मंडल अध्यक्ष इंद्र बहादुर सिंह जी, कोन मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह जी, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजन वर्मा, सभासद रूपेश यादव, अजय मोदनवाल, गोवर्धन यादव, अमित मिश्रा, ऋषभ जायसवाल, इंद्रजीत सिंह पटेल, कमलेश मौर्य,अंशुमाली मिश्र, कोन मंडल अध्यक्ष करण जायसवाल, शिवांशु द्विवेदी के साथ सैकड़ो लोगों ने प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि देश की शहीदों के सम्मान में हर व्यक्ति 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घर पर तिरंगा अवश्य हरा वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा उर्फ मोंटी ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर तिरंगा मोटरसाइकिल रैली का नगर में सफल आयोजन रहा रैली में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही ।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“