मीरजापुर। अमृत योजना द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन के जाल में फंसा ट्रैक्टर ट्राली
- लालडिग्गी क्षेत्र में फंसे ट्रैक्टर ट्राली को कैसे जेसीबी की मदद से निकला गया
मीरजापुर । नगर में अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्य से तो लोग परेशान हैं ही जहां पर कार्य पूर्ण हो गया है वहां भी लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है ।
लालडिग्गी क्षेत्र में रस कुंज तिराहे के पास आज दोपहर में ट्रैक्टर ट्राली पर पाइप लात कर जा रही ट्रॉली सड़क किनारे पटरी में जा धंसी ट्रैक्टर चालक में बहुत निकालने का प्रयास किया परंतु सफल नहीं हुआ तो तो उसने ठेकेदार को सूचना दी जिसके बाद ठेकेदार ने जेसीबी की व्यवस्था की मौके पर पहुंची जेसीबी ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली को धक्का दिया तब वह गड्ढे से बाहर निकल पाई ।
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

