मीरजापुर : पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
यह दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों को याद करना है जो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हो गए ¹।
मीरजापुर के पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचंल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी.सिंह और पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन सहित अन्य पुलिस और पीएसी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उन्होंने शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।
- Advertisement -
इस अवसर पर सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस और पीएसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। यह समारोह उन शहीद पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किए।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
