1.5 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ बिहार निवासी दो गिरफ्तार
- थाना कटरा कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में हाथ लगी सफलता
मिर्जापुर पुलिस ने डेढ़ लाख की शराब के साथ दो अभी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार यहां से शराब खरीद कर बिहार में बिक्री के लिए ले जाते थे यह लोग एसओजी और थाना कटरा प्रभारी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़े गए…
मिर्जापुर जनपद के थाना कटरा कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात दो अभियुक्तों को पकड़ा गया उनके पास से तीन ट्रॉली बैग और चार पिट्ठू बैग में छुपा कर रखे गए 645 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद हुई है । एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार अवैध मादक पदार्थ के कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल चेकिंग के दौरान 1:00 बजे रात मैं दो अभिकयों को पकड़ा गया जिनके पास से यह बरामदगी हुई है दोनों अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि बिहार में शराब बंदी है तो हम लोग यहां से शराब खरीद कर वहां ऊंचे दाम पर बेचते हैं इनमें से एक अभियुक्त पहले भी इसी कृत्य में गिरफ्तार किया गया था और जेल भी जा चुका है
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
