मीरजापुर U.O. Convent school की छात्राओं ने अपने हाथों से बनाया रक्षा सूत्र (राखी)
विद्यालय के छात्रों, अध्यापक को और क्षेत्र के पुलिसकर्मियों को बांध लिया उनसे रक्षा का संकल्प
मीरजापुर । जनपद के लालगंज में स्थित U.O.Convent School कोटा शिव प्रताप सिंह के class Nursery,L.K.G,व class 9th मैं पढ़ने वाली छात्राओं ने अपने विद्यालय में ही प्रबंधन के सहयोग से अपने हाथों से रक्षा सूत्र (राखी) का निर्माण किया
- Advertisement -
निर्मित राखी को विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के साथ अध्यापकों को भी बांधा गया, इसके साथ ही छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के साथ क्षेत्र के चौकी व थाने में पहुंचकर वहा ड्यूटीरत कार्यरत U.P. Police के जवानों व लालगंज के S. H.O.व चौकी प्रभारी तिलाव को अपने भावनात्मक भाव के साथ स्वनिर्मित रक्षाबंधन (रक्षा सूत्र) राखियां कलाई में बांध उनसे रक्षा का संकल्प लिया ।

छात्राओं द्वारा राखी बांधने का यह अविस्मरणीय पल सभी को भावुक कर गया ! सभी बच्चों को गले लगाया !और मिठाई खिलाने के साथ उन्हे उपहार भी भेंट किया

छात्राओं को अमर उजाला के लालगंज संवाददाता श्री श्याम मोहन उपाध्याय जी( चाचा) के कलाई में भी राखी बांधने का अवसर प्राप्त हुआ , साथ ही Dr. सुरेंद्र मोहन दुबे,की कलाई में भी राखी बांघने पहुंची छात्राओ का डॉक्टर साहब ने उपहार स्वरूप वजन और स्वास्थ्य परीक्षण कर बच्चों की इस भावना से खुश होकर अपने हाथों से मिठाई खिलाए,पानी पिलाएं व अलग- अलग प्रकार के उपहार भेंट किए।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुलिस कर्मियों को राखी बांधने से जहां पुलिसकर्मी काफी खुश नजर आए वहीं छात्राओं को भी अपनी सुरक्षा का मजबूत वादा मिला जो पुलिस और बच्चों के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ाने में मदद करेगा

मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News

