मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ 9 अगस्त 24 को जे डी कार्यालय पर देगा धरना
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का विंध्याचल मंडल का मंडलीय धरना 9 अगस्त 24 को दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे के बीच जे डी कार्यालय पर रखा गया, जिसमें तीनों जिलों के शिक्षक साथी प्रतिभागी करेंगे और दोपहर 3:00 बजे जे डी साहब के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को 16 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा जाएगा,
16 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों को तत्काल पुनः सेवा में बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन ,वित्तविहीन शिक्षक साथियों के लिए सेवा नियमावली का निर्माण एवं विभिन्न प्रकार के एरियर का भुगतान शामिल है,
- Advertisement -
कार्यक्रम संयोजक मिर्जापुर जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है और साथियों से निवेदन है कि बडी संख्या में इस धरने में प्रतिभग करें, संघर्ष ही सफलता दिलाएगा, अपने अधिकार के लिए लड़ना हमारा मूलभूत अधिकार है
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

