मिर्ज़ापुर : सरकारी चक रोड मुक्त कराने के लिए प्रधान ने ग्रामीणों के साथ डीएम से को सौंपा ज्ञापन
- विकासखंड कोन के ग्राम पंचायत भोगांव का मामला
मीरजापुर। कोन ब्लॉक के ग्राम सभा भोगांव के ग्राम प्रधान भग्गू दर्जनों ग्रामीणों के साथ आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हुए थे जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौपा है
जिसमें उन्होंने बताया है कि गांव के सरकारी चक रोड 2579 पर बगल के काश्तकारों द्वारा खनन कर जोत लिया गया है जिससे की वर्तमान खड़ंजा की चौड़ाई 6 से 7 फीट की बच रही है जबकि निर्माण 8.5 नियमत: फीट चौड़ा कराया गया था ।
- Advertisement -
ऐसे में खड़ंजा की पैमाइश तुरंत कराया जाना अति आवश्यक है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो साथ ही खड़ंजा को कब्जे से मुक्त कराया जा सके।
इस दौरान उनके साथ शिवजी, रामाशंकर यादव ,लाल बहादुर, सुभाष यादव, सुनील यादव ,सुरेंद्र दुबे ,भानु प्रताप ,पवन यादव ,शिवपति ,आशीष कुमार ,रामशंकर दूबे आदि ग्रामीण रहे मौजूद ।
ओम शंकर गिरी(पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “