मीरजापुर । विश्व हिंदू परिषद में जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
- राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा
- हिंदुओं के मंदिर को सरकारी कब्जे से मुक्त करने की मांग की गई
मीरजापुर । विश्व हिंदू परिषद ने तिरुपति बालाजी मंदिर में महाप्रसाद की पवित्रता के संबंध में हिंदुओं की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किए जाने के विरोध में राज्यपाल को संबोधित पत्र जिला प्रशासन को सौंपा है। विहिप ने कहा है कि महाप्रसाद में गाय व सूअर की चर्बी तथा मछली के तेल की मिलावट की गई है, जिससे हिंदू समाज आक्रोशित है।
विहिप ने राज्य सरकार से मांग की है कि वह हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करे और हिंदू संतों व भक्तों को सौंपे। विहिप का कहना है कि मंदिरों की आय व संपत्ति का उपयोग मंदिरों के विकास व हिंदुओं के धार्मिक कार्यों के लिए होना चाहिए।
- Advertisement -
इस घटना के विरोध में विहिप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “