Mirzapur : लालडिग्गी में बारिश के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरी
- दीवार में गड़े पाइप में बंधे तार गली में फैले आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानी
- करंट फैलने के डर से विद्युत सप्लाई हुई बंद
मीरजापुर । लालडिग्गी विद्युत उपकेंद्र के लालडिग्गी न्यू गुप्ता हार्डवेयर के बगल वाली गली में पुराने जर्जर मकान की दीवार भर भरा कर गिरी दीवाल में लगा हुआ एक पोल भी जमीन पर आ गिरा
इसी पोल के सहारे कई घरों के विद्युत तार बंधे हुए थे वह भी जमीन पर आ गए , स्थानीय लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग द्वारा सप्लाई की गई बंद । लोग जान जोखिम में डालकर गली से आ जा रहे हैं
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

