Mirzapur Breaking : शाम को हुई मूसलाधार बारिश के बाद नटवां रेलवे अंडरपास में फिर से भरा पानी ।
शाम को हुई मूसलाधार बारिश के बाद नटवां रेलवे अंडरपास में फिर से भर पानी । वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हो रही है भारी परेशानी छोटे वाहन चालक किनारे खड़े होकर कर रहे हैं इंतजार ।
पालिका द्वारा लगाया गया पंप ना काफी साबित हुआ पानी निकालने का प्रयास जारी है परंतु अभी जल जमाव के चलते लोगों को हो रही परेशानी है। देखें वीडियो में कैसे जल जमाव के चलते पानी में तैर कर निकल रही हैं गाडियां
- Advertisement -
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“

