मिर्ज़ापुर : जल जीवन मिशन का पानी टंकी लीक, पेयजल की आपूर्ति कैसे होगा ठीक?
शासन की अति महत्वपूर्ण परियोजना “जल जीवन मिशन” के तहत कराये जा रहे कार्यों में कार्यदाई संस्था द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है।
संबंधित विभाग द्वारा निर्माण कार्यों में मानक एवं गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिये जाने से कार्यदाई संस्था द्वारा मनमाने तरीके से कार्य कराये जाने के कारण इसके सफलता की गारंटी पर प्रश्न चिह्न लगा हुआ है।
- Advertisement -
बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत बनाया गया नवनिर्मित पानी टंकी अभी से लीक है, टंकी से पेयजल का पानी झरने की तरह नीचे टपक रहा है।
जब अभी निर्माण काल में ही पानी टंकी में रिसाव हो रहा है तो आगे कितने दिन चलेगा भगवान ही मालिक है।जमालपुर ब्लाक अंतर्गत जल जीवन मिशन का जितना भी पानी टंकी बना है सब लीक है।
- ग्राम-हसौली में बना पानी टंकी का धरातल लीक कर रहा है,
- ग्राम-सेमरा में बने पानी टंकी का दीवाल लीक कर रहा है,
- शेरवां में भी बना पानी टंकी लीक कर रहा है।
पाइप लाइन का भी यही हाल है, कहीं सड़क पर लीक हो रहा है तो कही नालियों में,नहरों में,गलियों में, खेतों में लीक हो कर पानी बह रहा है।
पानी टंकी की देखभाल करने वाले कर्मचारी टंकी में पुरी क्षमता तक पानी भी नहीं भरते हैं, शायद उनको भी टंकी के कमजोर होने का आभास है कि कहीं पुरा फुल टंकी भरने पर टंकी ध्वस्त न हो जाए।
हसौली में सड़क किनारे निर्मित पानी टंकी से गिरते पानी से आने-जाने वाले लोग भीग भी जाते हैं तथा लोगों को अब जर्जर टंकी के पास से गुजरने में डर भी लगता है।
कार्यदाई संस्था एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों की घोर लापरवाही,मनमानी तथा ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक परिस्थितियों,दुश्वारियों के कारण शायद हर घर को नल से जल देने की मोदी की गारंटी लोगों के लिए बस एक सपना ही बनकर रह गया है।
सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण में बरती जा रही घोर लापरवाही की तरफ शासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित सुरेंद्र सिंह,बसंत सिंह,अवधेश सिंह,रामराज सिंह,विपिन सिंह, रामशरण सिंह,अमर सिंह,योगेश सिंह,प्रभात सिंह,सुनील कुमार,मनोज सिंह,राजन गुप्ता,विनोद सिंह,जगत सिंह,अमीत सिंह आदि लोगो द्वारा ग्रामीणों को अतिशीघ्र शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की गई।
समीर वर्मा की विशेष रिपोर्ट

