मिर्ज़ापुर : रास्ता दिलाने की मांग को लेकर विधवा परिवार संग डीएम कार्यालय पहुंची
- विंध्याचल थाना क्षेत्र के ग्राम जासा बरौधा का मामला
मीरजापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जासा बरौधा की रहने वाली विधवा मुन्नी देवी अपने परिवार के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई है पीड़िता ने बताया कि वह गांव में लगभग 20 वर्षों से रह रही है परंतु इधर कुछ दिनों से गांव के ही रहने वाले एक दबंग व्यक्ति द्वारा उसके घर के सामने का मार्ग बंद कर उसे पर खेती की जा रही है जिसे उसे आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है जब हम लोग घर के आगे से होकर आते जाते हैं तो विपक्षी लाठी डंडा लेकर मारने को दौड़ा लेते हैं ।
मामले में तहसील दिवस पर भी प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु कोई कार्रवाई अभी तक आरोपियों के विरुद्ध नहीं हुई जिससे परेशान होकर अब पीड़िता ने मामले में जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और पीड़िता मुन्नी देवी को यकीन है कि यहां से उसे न्याय अवश्य मिलेगा ।
- Advertisement -
ज्ञात होगी अभी इसी तरह का मामला पिछले दिन भी आया था जिसमें जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तुरंत एसडीएम को बोलकर पीड़िता महिला को रास्ता दिलाया था अब देखना आया है कि मुन्नी देवी को यहां से न्याय मिलता है या नहीं ।
ओम शंकर गिरी(पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “