मिर्जापुर : जिला मुख्यालय पहुंचे महिलाएं एवं पुरुषों ने ताली बजाकर किया प्रदर्शन
- विंध्याचल के शिवपुर में भूमि के गलत फाट बंदी का लगाया आरोप
मिर्जापुर । जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आज उसे समय लोग हर तरफ रह गए जब अचानक से कुछ महिलाएं और पुरुष परिसर के अंदर पहुंचे और वहां ताली बजा बजाकर प्रदर्शन करने लगे उनके इस अजीब गरीब प्रदर्शन को देखकर लोग भौचक रह गए ।
बातचीत में पता चला कि यह सभी विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर क्षेत्र के रहने वाले है और जमीन संबंधी पैमाइश में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा गलत पाठ बंदी के चलते यह विवाद उत्पन्न हुआ है
- Advertisement -
पीड़ित संजय मौर्य ने बताया कि हम लोगों को जो जमीन दी गई है उसकी वैल्यू काफी कम है जबकि विपक्षी को अधिक वैल्यू की जमीन नाम कर दी गई है किसी की शिकायत बार-बार की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई ।
परेशान होकर हम लोग डीएम कार्यालय पर न्याय की व्यवहार लगाने आए हैं क्या कहा पीड़ित संजय मौर्य ने देख वीडियो
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “

