मीरजापुर। सर्राफा के दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची महिलाओं ने की चोरी
- दुकानदार ने पकड़ी महिलाओं की चोरी
- स्थानी लोगों के भीड़ लगने पर महिलाओं ने चोरी का माल वापस किया
मीरजापुर। इन दोनों व्यापारियों का व्यापार वैसे ही मंडा पड़ा हुआ है उसमें भी ऐसे ग्राहक आ जाते हैं जो खरीदने की जगह चोरी कर ले जा रहे हैं जिससे व्यापारियों को दुगनी मुसीबत उठानी पड़ रही है ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार सड़क बाजार स्थित एक सर्राफा दुकान का सामने आया है जहां पर अकेला दुकानदार को देखकर दो शातिर महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में घुसी और दुकानदार का सोने का जेवर ही गायब कर दिया दुकानदार ने गहने गिन कर दिए थे इसलिए उसे पक्का यकीन था कि गहने इन्हीं के पास हैं शोर गूल मचने पर आसपास के लोग भी जुड़ गए और दुकानदार की पक्ष में आ गए जिससे महिलाएं ने अपनी गलती कबूलते हुए चोरी के जेवर वापस कर दिए इस सारी घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है ।
अगर आप भी दुकानदार हैं तो हो जाए ऐसी महिलाओं से सावधान आज कल पुरुष जहां रात में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं इस तरह की शातिर महिलाएं दिनदहाड़े दुकानदार के आंखों में धूल झोंक कर चोरी की घटनाएं कर जाती हैं आज महज संजोग ही रहा कि यह दोनों महिलाएं पकड़ी गई नहीं तो यह शातिर अब तक पता नहीं कितने लोगों को चूना लगा चुकी होगी
- Advertisement -
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “