सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजनों को संतावना देने पहुंचे विधायक
संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला गांव निवासी 18 वर्षीय किशोर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की खबर मिलते ही परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक।
गांव निवासी सुरेश मौर्य के इकलौते 18 वर्षीय पुत्र गोलू मौर्य की गुरुवार को लालगंज कलवारी संपर्क मार्ग पर सुगापाख बहेरहा गांव के सामने आमने सामने बाइक की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई थी।जिसकी सूचना मिलते ही सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब परिजनों को संतावाना देने हेतु पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल मौके पर पहुंचे।साथ में जिलापंचायत सदस्य मनीष सिंह,विरेंद्र कोल,विपिन बिहारी बिंद, नंदू मौर्य आदि रहे।
- Advertisement -
मिर्जापुर मड़िहान से महेंद्र सिंह की रिपोर्ट
” Marihan Today MZP News “
