एमएलसी विनीत सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, मिर्जापुर के गांवों के संपर्क मार्ग निर्माण की मांग
- बरसात में हो जाता है आवागमन अवरुद्ध, ग्रामवासियों को हो रही परेशानी
इन गावों में संपर्क मार्ग के लिए लिखा है पत्र बरकछां, झिंगुरा रोड, गौरा राजा गौरा विसेन, गोपालपुर, दाँती सम्पर्क मार्ग
मिर्जापुर के एमएलसी विनीत सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बरकछां, झिंगुरा रोड, गौरा राजा/गौरा विसेन, गोपालपुर और दॉती गांवों के संपर्क मार्ग के निर्माण की मांग की है। इन गांवों में बरसात के दौरान आवागमन अवरुद्ध हो जाता है, जिससे ग्रामवासियों को शहर आने-जाने में परेशानी होती है।
- Advertisement -
एमएलसी ने बताया कि ग्राम दाँती पहाड़ी इलाके में स्थित है और वन क्षेत्र से घिरा हुआ है। बरसात में मुख्य मार्ग बंद हो जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल और बीमार व्यक्तियों को हॉस्पिटल ले जाने में कठिनाई होती है।
वनाधिकारी वन प्रभाग मीरजापुर ने पहले भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एमएलसी ने मुख्यमंत्री से ग्रामवासियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए संपर्क मार्ग का निर्माण कराने की अपील की है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“