सपा के जिले की मासिक बैठक सम्पन्न
- उपचुनाव में निभाई जिम्मेदारी, 2027 को लक्ष्य बनाकर जुटें
- बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर की गई चर्चा
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक सपा जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा उपचुनाव की समीक्षा की गई। आगामी पंचायत चुनाव एवं वर्ष 2027 के चुनाव को लेकर मंथन किया गया। सभी पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर अधिक से अधिक लोगों को समाजवादी पार्टी में जोड़ें इस बात पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को अपना लक्ष्य बनाकर अभी से जुटें। किसी भी पदाधिकारी के सम्मान से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी के निर्देशानुसार बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष को हिदायत देते हुए निर्धारित समय में बैठक कराने की बात कहते हुए जनता के बीच संवाद करने की भी हिदायत दी। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें।
बैठक में जिला महासचिव आदर्श यादव ने नए वोटर बढ़ाने की समीक्षा की और उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा अध्यक्ष जोन स्तर पर बैठक करना सुनिश्चित करें। बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई। पार्टी के पदाधिकारी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें। पूर्व सांसद डाॅ0 रमेश चन्द बिन्द ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार देश में नफरत फैलाने का काम कर रही। कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट होकर पार्टी व संगठन को मजबूत करने का काम करें। बैठक का संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।
बैठक में कीर्ति कोल, राजेश भारती, मुन्नी यादव, रामजी मौर्या, झल्लू यादव, शैलेष पटेल, राणा प्रताप सिंह, रामराज यादव, जीत बहादुर पाल, दुर्गा सिंह, भोला यादव, कन्हैया यादव, हरिशंकर यादव, संग्राम बिन्द, डाॅ0 रतन सिंह पटेल, बलराम यादव, उपेन्द्र तिवारी, मुकुन्द यादव, अशोक यादव राजेन्द्र यादव, मेवालाल प्रजापति, डाॅ0 अरशद अली, निजाम भाई, देवेन्द्र प्रसाद भारती, बबलू शुक्ला, जमुना यादव, भरत बिन्द, लाल बहादुर यादव, शहनवाज खान, शिवपूजन यादव, डाॅ0 कैलाशनाथ यादव, डाॅ0 आदर्श श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।
इसी क्रम में समाजवादी शिक्षक सभा की बैठक जिलाध्यक्ष डाॅ0 रतन सिंह पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई।
- Advertisement -


ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “