मिर्जापुर में लकड़बग्घे के हमले में मां- बेटा घायल, ग्रामीणों ने घेरकर लकड़बग्घे को मौत के घाट उतारा
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के रामपुर पौड़ी गांव में एक खूंखार लकड़बग्घे ने एक परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें मां और बेटा दोनों घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लकड़बग्घे को घेरकर पकड़ने की कोशिश की परंतु उसके हमलावर हो जाने से ग्रामीणों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह घटना उस समय हुई जब घर में अचानक से लकड़बग्घा घुस गया और परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। परिवार के शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लकड़बग्घे को पकड़ने की कोशिश की। ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को घेरकर उसे मार डाला।
- Advertisement -
इस घटना में मां और बेटा समेत कुल दो लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है
यह घटना क्षेत्र में दहशत फैला दी है और लोगों को अपने घरों की सुरक्षा के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। लोग जब अपने घरों में ही सुरक्षित नहीं है तो वह जाए तो कहां जाए
मिर्जापुर लालगंज से प्रभाशंकर दुबे की रिपोर्ट
Lalganj “Today MZP News
