विंध्याचल में मां शीतला की वार्षिक पूजन करने के साथ ही माता का हिंडोला निकाला गया ।
मिर्जापुर के विंध्याचल में मां शीतला की वार्षिक पूजन करने के साथ ही माता का हिंडोला निकाला गया । श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से मां का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की । विश्राम के बाद विजयपुर धाम पहुंचेगी माता का हिंडोला
मिर्जापुर के विंध्याचल में माता शीतला का वार्षिक पूजन करने के साथ ही हिंडोला निकल गया यह हिंडोला चिकन टोला शीतला मंदिर से निकलकर बरतर तिराहा होते हुए बस स्टैंड विंध्याचल में विश्राम करता है
- Advertisement -
उसके बाद निकारी लेकर यहां से पंडा और अन्य भक्तगढ़ ब्रह्म बाबा मंदिर पहुंचते हैं जहां पर थोड़ी देर विश्राम करने के बाद सभी पैदल मार्ग से विजयपुर धाम पहुंचते हैं जहां मां शीतला का भव्य श्रृंगार एवं पूजन करने के साथ ही भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाता है यह प्रसाद वितरण सुबह मां के श्रृंगार के बाद से मंदिर बंद होने तक चलता रहता है
विंध्याचल से मनीष रावत की रिपोर्ट
Today MZP News
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“