सांसद छोटेलाल खरवार बोले, डर कर नहीं निडर होकर जाति प्रमाण पत्र की कराएंगे जांच
0 सांसद ने चकिया का नागरिक रजिस्टर गायब होने का लगाया आरोप
- Advertisement -
0 सांसद ने उच्च न्यायालय के आदेश का किया स्वागत, भाजपा और अद को बताया दलितों का विरोधी
-सोनभद्र। उच्च न्यायालय प्रयागराज ने रॉबर्ट्सगंज सीट से सपा के सांसद छोटेलाल खरवार के जाति प्रमाण पत्र को चुनौती देने वाली याचिका पर जिला प्रशासन चन्दौली को आगामी 10 सप्ताह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने जाति प्रमाण पत्र की वैधता और उसके निरस्तीकरण पर आदेश पारित करने के भी निर्देश दिए हैं। उक्त आदेश का सांसद छोटेलाल ने स्वागत किया है।
सांसद छोटेलाल खरवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि भाजपा और अपना दल एस आदिवासी और गरीबों की विरोधी है। वह अपनी जाति प्रमाण पत्र की की जांच कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि मैं डीएम चन्दौली को जल्द ही पत्र लिखकर अन्य कई जनप्रतिनिधियों के जाति प्रमाण पत्र की जांच कराने की मांग करेंगे। कहा कि भाजपा आम को इमली और इमली को अम्म कहते है। सांसद ने आरोप लगाया है कि चकिया तहसील से नागरिक रजिस्टर गायब करवा दिया गया है। वाराणसी से नागरिक रजिस्टर मंगाकर मेरी और अन्य जनप्रतिनिधियों के जाति प्रमाण पत्र की जांच कराने की मांग भी करेंगे।
सोनभद्र से रवि पाण्डेय की रिपोर्ट
” Sonbhadra Today MZP News “