सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता “मुक्खा फाल”
- सोनभद्र का स्वर्ग “मुक्खा फाल”
मिर्ज़ापुर मंडल जो ढेर सारे झील, झरनों से समृद्ध उत्तर प्रदेश का एक मात्र पिकनिक स्पॉट है जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता हैं. उन्ही में से एक हैं सोनभद्र के में स्थित मुक्खा फाल हैं जहा का नज़ारा अत्यंत ही मोहक हैं. मानो स्वयं प्रकृति ने अपने हाथों से इस स्थान को सजाया हैं.
यह स्थान जंगल और पहाडों से घिरा हुआ हैं. यहाँ के ऊँचे ऊँचे पहाड़ों से गिरते झरने जो यहाँ आने वाले सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.
- Advertisement -
- मुक्खा फाल सोनभद्र के घोरावल में स्थित हैं
जो घोरावल से लगभग 12 से 15 km की दूरी पर स्थित हैं और राबर्ट्सगंज से इस फाल की दूरी लगभग 50 किलोमीटर हैं.
अगर आप भी झील झरने और प्रकृति ने सुन्दरता को अपनी खुली आखों से देखना चाहते हैं तो आप मुक्खा फाल जरुर आये
ध्यान दे अगर आप यहाँ घुमने आते हैं तो सावधान भी रहे यह स्थान खतरों से भी खाली नहीं हैं. पानी के तेज़ बहाव या गहरे पानी में ना नहायें, पहाड़ों पर संभल कर चले, बच्चो को झरने से दूर रखे
आशा करता हूँ की आप सभी को यह पिकनिक स्पॉट पसंद आया होगा और आप भी मुक्खा फाल जरुर आने चाहेंगे
सच कहे तो यहाँ की खुबसूरत वादियाँ ऊंचाई से गिरते कल कल झरने जो फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए ये एक आदर्श जगह है.
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “