मुंबई – भाजपा विधायक राम कदम ने अनिल देशमुख पर बोला हमला
मुंबई घाटकोपर वेस्ट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सड़क पवार पार्टी के नेता अनिल देशमुख पर जबरदस्त हमला बोला है उन्होंने कहा की अनिल देशमुख को कौन नहीं जानता पुलिस द्वारा 100 करोड़ की वसूली में शामिल रहे हैं
धीरेंद्र मनसुख मर्डर से लेकर सचिन वादे जैसे पुलिसकर्मी उनके इशारे पर काम कर रखते थे अंबानी जी के घर के बाहर जिलेटिन की छड़े रखवाने में भी सचिन वाजें का हाथ था ।अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख… देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगा रहे है सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यदी आपके आरोपो मे तथ्य था?
- Advertisement -
फिर दो साल क्यों चूप थे ?
विधानसभा चुनाव समीप इस कारण सनसनी फैलाने के लिये झुठे आरोप लगा रहे है
देवेंद्र फडणवीस की छवि एक नेक इमानदार राजनेता और व्यक्ति की है विधानसभा चुनाव के देखते हुवे उसे धुमील करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाना यह एक सोची समझी साजिश हैं।
मुंबई ब्यूरो राहुल पुजारी की रिपोर्ट