मिर्जापुर 27 मार्च को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मिशन कंपाउंड पर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपने 8 साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है भाजपा सरकार की विगत 8 वर्ष की नाकामियों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर प्रेस वार्ता करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजीव सिंह ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी मिर्जापुर आए हुए थे
मिर्जापुर को एक भी उद्योग घोषणा उन्होंने नहीं पीतल उद्योग भी बन्द के कगार पर है भाजपा सरकार में आए दिन हत्या लुट हो रही है कोई भी बीजेपी सरकार में सुरक्षित नहीं है चाहे वह महिला हो युवा हो या व्यापारी आए दिन हत्या हो रही है श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश नौजवान बेरोजगार है महंगाई आसमान छू रही है किसान का बुरा हाल हुआ है जब से भाजपा की सरकार आई है आम जनता परेशान हुई है इस सरकार में सिर्फ जाति और धर्म को बढ़ावा मिला है भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है
- Advertisement -
संजीव सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कुशासन के 8 साल पूरे हो गये हैं प्रदेश बदहाल है जनता बेहाल है और सरकार अपनी आत्ममुग्धता में खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है आंकड़ों की बाजीगरी कर योगी जी सच को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं मगर प्रदेश में व्याप्त अराजकता, सुशासन, जंगलराज्य उनके हर झूठ को बेनकाब कर रहा है हम इस योगी सरकार से आठ सवाल पूछते हैं जिनके जवाब प्रदेश की जनता जानना चाहती है पहले
(1) योगी जी क्यों है प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय
पिछले 8 सालों में लगभग सरकारी परीक्षाओं के पर्ची लीक हुए हैं कई ऐसी परीक्षाएं हुई है जिनके परिणाम आज तक सरकार घोषित नहीं कर पाई है पिछले कई सालों से यह सरकार नई शिक्षक भर्ती भी नहीं कर पाई है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से निरंकुशता हो चुकी है कुल मिलाकर यह सरकार प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी देना ही नहीं चाहती है निजी क्षेत्र में नये निवेश ना होने के कारण युवाओं के लिए नौकरियां नहीं मिल पा रही है ILo (इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन)
के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक युवा बेरोजगार है\(2 ) मुख्यमंत्री जी यह बताइए कि उनके शासन में किसान/ मजदूर क्यों बदल है
7 दिसंबर 2024 से नरेगा मजदूरो की 100 करोड़ से अधिक की मजदूरी बकाया है होली भी गई और ईद आने वाली है और इस संवेदनहीन सरकार में मजदूरों को कोई भी त्योहार मनाने का हक नहीं है यह आम बात है कि प्रदेश में मजदूरी समय से नहीं मिलती और अक्सर मजदूर भुखमरी की कगार पर पहुंच जाते हैं उन्होंने किसने की आय तो दोगुनी नहीं हुई मगर उनकी लागत जरूर बढ़ गई जिससे वह जितना कमा रहे थे अब उतना भी नहीं कमा रहे हैं अक्टूबर 2024 में डीएपी की कालाबाजारी हुई और बाजार से अधिक पैसे देने पर भी डीएपी नहीं मिल रहा था फ्री बिजली माफ की योजना में इतने अगर लगे हुए हैं कि शायद ही कोई किसान अपनी बिजली का बिल माफ करा पाता हो गन्ना समर्थन मूल्य पिछले 8 सालों में मात्र तीन बार बढ़ा और वह कुल 55 रुपये जबकि महंगाई कहां से कहां पहुंच गई
(3) भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा करने वाले योगी जी यह बताएं की उत्तर प्रदेश भ्रष्टाचार युक्त कैसे हो गया
मुख्यमंत्री जी के ड्रम ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्ट यूपी के कर्णधार आईएएम अभिषेक प्रकाश कमीशन खोरी में पकड़े गए सच यह है कि पूरे प्रदेश का कोई ऐसा विभाग नहीं बिना घुसखोरी/कमीशनखोरी के काम हो रहा हो कुंभ से करोड़ों तक रामपथ से इन्वेस्ट युपी तक चारों ओर भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है आए दिन सोशल मीडिया पर धंसती हुई सड़कों की तस्वीर वायरल हो रही है इंसान तो इंसान उनकी सरकार में प्रभु श्री राम से बेईमानी करने से नहीं चुके रामपथ इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है हाल में आयोजित हुए कुंभ की बदहाली ने बहुत ही व्यापक स्तर पर हुए घोटाले का संकेत दिया कोरोना की भयावक महामारी में जब हर तरफ लाशों का ढेर था तब भी इस सरकार में थर्मामीटर से लेकर ऑक्सीजन मीटर तक दावों से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर तक में जबरदस्त भ्रष्टाचार किया
(4) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पूरे प्रदेश की तरफ से यह सवाल है कि क्यों इस प्रदेश में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का एक राज्य प्रायोजित अभियान चल रहा है
बहराइच में दंगों के समय प्रशासन और पुलिस की भूमिका संदिग्ध है संभल का मामला कुशीनगर में बिना कानूनी प्रक्रिया पूरी किए मस्जिद को गिरा देने का मामला रहा हूं या फिर मथुरा में विवाद पैदा करने का मामला रहा हूं यह सरकार सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर बोर्ड की राजनीति करनी चाहती है
(5) जीरो टॉलरेंस बात करने वाले योगी जी को यह बताना होगा कि कैसे यह प्रदेश अपराध प्रदेश में तब्दील हो गया
योगी जी यह दावा करते हैं कि देश में अपराध खत्म हो चुका है मगर समाचार पत्रों और चैनलों की ओर से नजर जाती है कि तो प्रत्येक दिन किसी न किसी जघन्य अपराध की कहानी लिखी गई होती है एनसीईआरटी के आंकड़े कहते हैं कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध में 15 प्रतिशत अकेले उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं आए दिन दुष्कर्म की कोई ना कोई घटना हो रही है जिस जिसक चलते हमारी बहन वीडियो का घर से निकलना दूभर हो गया है दलितों के खिलाफ अपर द बढ़ते ही जा रहे हैं जो सामाजिक अपराध बंद हो चले थे जैसे दलितों की रोकना उन पर हमला करना उन्हें घोड़ी ना चढ़ने देना इस में पुनःसरकार होने लगे हैं
(6) योगी जी अभी बताना होगा कि उनकी सरकार संविधान और आरक्षण विधि क्यों है
69 हजार शिक्षा भारती मामले में मा0 उच्च न्यायालय की पहले सिंगल बेंच में और फिर डबल बेंच ने यह निर्णय दिया कि इस भर्तियों में आरक्षण नियमावली 1994 के नियमों का पालन नहीं किया गया निर्लज्जता इतनी कि उसके बाद भी इस सरकार ने न्यायालय के आदेश को नहीं माना स्थाई सरकार नौकरियों को समाप्त कर यह सरकार ठेके प्रणाली पर पूरे प्रदेश को ले जाना चाहती है ताकि वह आरक्षण को समाप्त कर सके आए दिन योगी जी स्वयं और इसके तमाम मंत्री संविधान विरोधी बयान दिया करते हैं
(7) मेरा मुख्यमंत्री जी से सवाल है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं इतनी बिहार क्यों है
आयुष्मान योजना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) की राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई (NAFU) की जांच में 139 करोड़ करोड़ रुपए से अधिक से फर्जी क्लेम उत्तर प्रदेश में पाए गए जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है योगी जी देश का सबसे बड़ा बजट होने का दावा करते हैं मगर स्वास्थ्य विभाग को मात्र
6 प्रतिशत आवंटित करते हैं नीति आयोग के 19 राज्यों के स्वास्थ्य सेवाओं पर किए एक सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के मामलों में 18 वे नंबर पर है 112 एम्बुलेंस सेवाओं के नाम पर जबरदस्त घोटाला हो रहा है
आए दिन सोशल मीडिया पर इसी स्वास्था के अभाव में लाश को कंधे पर ले जाते लोग एम्बुलेंस धक्का मारते लोग बेड के अभाव में एक ही बेड पर इलाज करने दो-दो मरीज देखते रहते हैं सिर्फ दिखावे के लिए कई जिला के जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में तब्दील कर दिया गया मगर उन्हें कोई भी अतिरिक्त सुविधा नहीं दी गई है हालत यह है कि अस्पतालों में ना तो दवाएं हैं और ना ही कोई प्रतिक्षण हो पाते हैं
(8) योगी जी यह बताएं कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था इतनी बड़ा हाल क्यों है
योगी जी 8 लाख करोड़ का बजट पेश करते हैं मगर इस बात पर मोहन साथ लेते हैं कि प्रदेश पर कुल कर्ज 9 लाख करोड़ के आस -पास पहुंचने वाला है
प्रति व्यक्ति आय के मामले में पूरे देश में हम सिर्फ बिहार से ऊपर है आज भी प्रदेश की 22.5 प्रतिशत जनता गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करती है उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना चल रहा है मगर अभी पिछले बजट का ही मात्र 55 प्रतिशत धनराशि खर्च हो पाए हैं PWD और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग तो अपने आवंटित बजट का मंत्र 50 प्रतिशत ही खर्च कर पाये र्हैं पिछले कई सालों से यह देखने में आ रहा है कि वित्तीय वर्ष के अंत में सरकार 30 से 35 प्रतिशत बजट खर्च ना कर पाने के कारण सिलेंडर कर देती है
जिस बदहाली और जंगलराज की दशा से उत्तर प्रदेश गुजर रहा है उसमें श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को एक भी दिन अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है हम मांग करते हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए
प्रेस वार्ता में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल सेवा दल के प्रदेश महासचिव विनोद शुक्ला,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिनहाज अहमद छोटे खान, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अत्ताउल्लाह सिद्दीकी , गुलाब चन्द्र पांडे,राजेंद्र विश्वकर्मा ,कपिल कुमार सोनकर
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “