मिर्ज़ापुर : घर में घुसकर मारपीट करने वाले अभियुक्तों को चुनार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर वादी रामप्यारे पुत्र स्व0सरजू निवासी सिरसी थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध एकराय होकर घर में घुसकर लाठी डण्डा, ईंट पत्थर से मारने,
जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने तथा मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई ।
- Advertisement -
जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0- 200/2024 धारा 147, 323, 504,506, 452,341, 308 भादवि, 3(1) द,ध & 3 (2)(va) एससी/एसटी एक्ट व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को बेहद गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी चुनार को निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 08 नफर अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका था
मामले में फरार चल रहे 2 अभियुक्तों 1.सरफराज उर्फ सरताज निवासी सुरसी थाना चुनार जनपद मीरजापुर व एक नफर बालअपचारी को पकड़ा गया ।
जिनके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
Rajan Gupta
Editor in chief “Today MZP News“