तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की एक की मौत दो घायल
नरायनपुर (मीरजापुर) अदलहाट थाना अंतर्गत सिकिया गांव के सामने तेज रफ्तार गिट्टी लदी ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
ग्राम डेहरी थाना अदलहाट निवासी बेचू प्रजापति 45वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी डेहरी अपनी पत्नी, बच्चों और अन्य महिला रिश्तेदारों को एक टोटो में बैठाकर अपने दो रिश्तेदारों के साथ बाइक पर सवार होकर कैलहट स्थित माता शिवशंकरी के धाम पर दर्शन पूजन को जा रहें थे। जैसे ही वे सिकिया पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सोनभद्र की तरह से आ रही ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी दी।
- Advertisement -
टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। जिसमें बेचू प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अन्य दो अमर 22 वर्ष पुत्र नंदू ग्राम अधवारे तथा नन्दू 32 वर्ष पुत्र कुम्ही निवासी चहनियां घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
मृतक एक पैर से विकलांग था और दिल्ली में रहकर सिलाई का कार्य करता था। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है।घायलों का नरायनपुर में इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। नरायनपुर चौकी प्रभारी जयदीप सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के उपरांत शव को मोर्चरी हाउस मीरजापुर भेज दिया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma