नरायनपुर : सिकिया बाईपास तिराहे पर अन्धा मोड़ के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जनहित सेना ने किया प्रदर्शन
- शनिवार की रात में अनियंत्रित कार क्षतिग्रस्त मक़ान में टकाराने से लगी आग
नरायनपुर (मिर्जापुर) वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सिकिया बाईपास तिराहा पर अन्धा मोड़ के कारण अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं के विरोध में शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने जनहित सेना के अध्यक्ष राजकुमार पटेल के नेतृत्व में सिकिया बाईपास तिराहे के पास धरना प्रदर्शन किया ।
इस दौरान राजकुमार पटेल ने बताया कि सिकिया बाईपास तिराहे के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग निर्माण के दौरान (अंधा मोड़) एल टाइप मोड़ दे दिया गया है ।रात में अदलहाट से नरायनपुर जाने वाली गाड़ियों के ड्राइबर को पता ही नही चलता कि आगे खतरनांक मोड़ है साथ ही सामने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग का पुराना रास्ता दिखता है जिससे चालक भ्रमित हो जाता है कि आगे जाना है या दाहिने मुड़ना है इतने में वाहन का सन्तुलन बिगड़ जाता है और गाड़ी या तो सामने मकान में टकरा जाती है या सामने तालाब में जाकर पलट जाती है।जब से सड़क बना है तब से अब तक यहां से 200 से अधिक कार सहित बड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।अब तक करीब एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।अभी शनिवार की रात में करीब 1 बजे अन्धा मोड़ के कारण कार अनियंत्रित होकर सामने जर्जर मकान से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन में आग पकड़ लिया और कार का दरवाजा भी लाक हो गया।कार में बैठे दो लोग फंस गए। उन्होंने आगे का सीसा तोड़कर अपनी जान बचाई।आग लगने से कार पूरी तरह चल गई।मोड़ के पास ब्रेकर बना है लेकिन वाहनों के आवागमन से चपटा हो गया है।यदि ब्रेकर की बराबर मरम्मत होती तो इस दुर्घटना को रोका जा सकता था।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी गई कि यदि ब्रेकर की बराबर मरम्मत नहीं की जाएगी और बड़े साइन बोर्ड नहीं लगाए जाएंगे तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में चन्द्रशेखर ओझा ,डा.राजेव कुमार सिंह,आनन्द कुमार आजाद, राजेश यादव, रमेश सिंह स्वामी,मोहम्मद जकी, कैलाश सिंह,मनोज सिंह, आत्माराम गोस्वामी,विजय कुमार, आदि शामिल रहे।

