नरायनपुर : गोबर्धन पूजा की तैयारी मे ट्रेन के चपेट में आने से दो बालकों की मौत
नरायनपुर (मिर्जापुर)अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन के पुरब करहट ग्राम के सामने शनिवार को सुबह ट्रेन के चपेट में आने से दो बालकों की मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने बताया कि बरईपुर ग्राम निवासी 10वर्षीय राम आशीष पुत्र काशी वियार कक्षा चार मे पढता था तथा गांव का ही सत्यम सोनकर 8 वर्ष पुत्र हीरा लाल सोनकर कक्षा दो पढता है ।दोनो गोवर्धन पूजा के लिए गूंग,भटकटर्ईया लेने रेलवे लाइन के पास गया था,इसी दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दोनों बालकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
- Advertisement -
मृतक राम आशीष तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था,तथा तीन बहन है।
मृतक सत्यम सोनकर चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था।
रेलवे द्वारा मिले मेमो के आधार पर सूचना मिलते ही नरायनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जयदीप सिंह मौके पर पहुंच कर शव का पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
