नारायनपुर : टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा मार पीट
नारायनपुर क्षेत्र के फत्तेपुर टोल प्लज़ा पर कल रात मे सरदार सेना के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पटेल एवं टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा मार पीट हुई, सुनील पटेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक एम्बुलेंस टोल पास करवाने के लिये टोल कर्मियों से बोले उसी बीच कुछ विवाद पर टोल कर्मियों द्वारा मार पीट पर उतारू हो गया और मिलकर मारने लगे जिसमे 1 सोने की चैन एवं नगद रुपया छीन लिया गया इस मामले को थाना प्रभारी को सूचित किया जिसमे अग्रिम कार्यवाही की जा रही |सरदार सेना के आर. एस पटेल के साथ अन्य लोग भी वहां मौजूद रहे
