भदोही में राष्ट्रीय लोक अदालत में 80562 मुकदमों का निर्धारित किए गए थे l
- 4.92 करोड़ रुपये का सेटलमेंट हुआ हैl
भदोही में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आज 55363 मुकदमों का निस्तारण हुआ l मोटर दुर्घटना अधिनियम के तहत कुल 22 मामले का निस्तारण हुआ है l जिसमें एक करोड़ 37 लाख से अधिक की धनराशि कार कंपनसेशन प्रदान किया गया l आपराधिक मामलों में 6 लाख 36 हजार 420 रुपए का अर्थ दंड वसूला गया l सकसेशन में 30757 रुपए का सक्सेशन सर्टिफिकेट जारी किया गया l बैंकों के मामले में 2 करोड़ 78 लाख 23248 रुपए का यह अदालत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वोच्च न्यायालय एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर एवं जिला न्यायाधीश दुर्गा प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।
इस दौरान आर्बिट्रेशन मामलों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर मामलों, बैंक ऋण प्री-लिटिगेशन मामलों, और विभिन्न न्यायालयों में मुकदमों का निस्तारण किया गया। विभिन्न विभागों और न्यायिक अधिकारियों ने सहयोग प्रदान किया।
- Advertisement -
जनपद सचिव निवेदिता अस्थान ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल 55363 मुकदमों का निस्तारण किया गया,l मृतकों व घायलों को 1करोड़ 78 लाख रुपये का प्रतिकर दिया गया।
समीर वर्मा की रिपोर्ट