मिर्जापुर में नवरात्रि महाअष्टमी के अवसर पर माँ विंध्यवासिनी धाम में लाखों की संख्या में भक्त पहुँच रहे हैं। इस दौरान एसडीएम गुलाबचंद और सीओ सदर अमर बहादुर ने एक विकलांग महिला दर्शनार्थी की मदद की, जो घिसते हुए जा रही थी जिसे देखते ही वहां पर तैनात अधिकारियों ने तुरंत ही व्हीलचेयर नया और दिव्यांग महिला को व्हील चेयर पर बैठाकर उसको गंतव्य तक भेजा, जिससे महिला दर्शनार्थी और परिवार ने उनकी दरियादिली की भूरी भूरी प्रशंसा की। यह घटना नवरात्रि के दौरान मानवता और सहयोग की भावना को दर्शाती है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“