मीरजापुर में अमृत योजना के तहत सीवर निर्माण में लापरवाही, राहगीरों और व्यापारियों को भारी परेशानी
मीरजापुर के विभिन्न इलाकों में सीवर निर्माण के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है, जिससे राहगीरों और व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है। शहर के कई रोड्स, जिनमें शुक्लाहाँ रोड, चौबे टोला रोड, टेड़ी नीम, बल्ली का अड्डा, नारघाट, रतनगंज, अनगड़ रोड, बदलीघाट रोड पुरानी, अंजही रोड, पुरानी दशमी रोड, फतहा रोड, रमई पट्टी रोड और आवास विकास कालोनी रोड शामिल हैं, खोदे जा रहे हैं और फिर उन्हें बिना पूरा किए छोड़ दिया जा रहा है।
व्यापारियों में इस बात को लेकर जबरदस्त नाराजगी है, खासकर त्योहार के मौसम में। उनका कहना है कि जब सड़कें सही नहीं होंगी, तो ग्राहक कैसे आएंगे? वे यह भी पूछ रहे हैं कि उनकी समस्याओं का निवारण कौन करेगा, खासकर जब नेता सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते हैं।
- Advertisement -
बुलेट पॉइंट्स:
- मीरजापुर में अमृत योजना के तहत सीवर निर्माण में लापरवाही
- शहर के कई रोड्स खोदे जा रहे हैं और फिर उन्हें बिना पूरा किए छोड़ दिया जा रहा है
- व्यापारियों में जबरदस्त नाराजगी, खासकर त्योहार के मौसम में
- जनप्रतिनिधियों की खामोशी से आम जनता में काफी आक्रोश
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “