कुंभ यात्रियों से किसी प्रकार का मेला टैक्स न लिया जाए
- फिल्मों को दी जाने वाली छूट की तरह टोल टैक्स में छूट दी जाए
- प्रयागराज एवं वाराणसी तक दिन रात स्टीमर चलाया जाए
मिर्जापुर। सनातन संस्कृति की संवाहक भाजपा सरकार से धर्मनिष्ठ लोगों ने कहा है कि मुंबई के तमाम फिल्मों को प्रमोट करने के लिए सरकार टिकटों में छूट देती है, वहीं कुंभ के अवसरों पर तमाम विभागों द्वारा मेला सरचार्ज लिया जाता है, जो किसी दृष्टि से उचित नहीं है।
नगर के गैबीघाट स्थित श्री हनुमानमंदिर पर विंन्ध्य सन्त एवं श्रद्धालुमंडल की बैठक में मांग की गई कि सरकार ‘द कश्मीर फाइल’ फ़िल्म मुफ्त में दिखाया था जबकि फ़िल्म जगत के लोग धनाढ्य होते हैं इसके विपरीत संगम स्नान करने वाले बहुतेरे आस्था के चलते येन-केन-प्रकारेण धन जुटा कर स्नान के लिए जाते हैं। अतः मेला की अवधि तक किसी भी विभाग द्वारा किसी प्रकार का मेल टैक्स न लिया जाए। बल्कि निजी वाहनों से आने वाली छोटी चार पहिया गाड़ियों से टोल टैक्स पूरी तरह मुफ़्त न हो सके तोआधी छूट अवश्य दी जानी चाहिए, क्योंकि वाहनों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। रेलवे द्वारा मेला सरचार्ज लगाना अनुचित है।
- Advertisement -
श्रद्धलुओं ने कुंभ मेला के बाद मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी तथा वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वालों के लिए गङ्गा नदी में रात-दिन स्टीमर चलाने की मांग की गई है। इससे सड़कों पर जाम कम लगेगा तथा यात्रियों का यात्रा व्यय भी बचेगा। इस सम्बंध में गांव-गरीब नेटवर्क द्वारा सम्बंधित अधिकारियों द्वारा पत्रक भी दिया जाएगा।
● सलिल पांडेय, मिर्जापुर ।