वाराणसी : सावन के पहले सोमवार पर पुलिस प्रशासन चप्पे- चप्पे रहेगा मुस्तैद– एसीपी प्रज्ञा पाठक
- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रॉपर की जाएगी बैरिकेडिंग – एसीपी प्रज्ञा पाठक
- ताकि श्रद्धालु लाइन में लगकर सुगम दर्शन कर सके – एसीपी प्रज्ञा पाठक
- जगह-जगह पुलिस प्रशासन की तैनाती भी की जाएगी
- जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे एवं स्पीकर सिस्टम भी लगाए जाएंगे
भीड़ में किसी भी श्रद्धालु या कवड़िया एक दूसरे से बिछड़ जाएंगे तो उनके लिए परिवार वालों से मिलाने के लिए एलाउंसमेंट किया जाएगा
- श्रद्धालुओं के लिए टीन सेड की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि बारिश एवं धूप से बचाव किया जा सके
- गंगा में जलस्तर बढ़ाव होने की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग की जाएग
- गंगा में छोटी नाव को प्रतिबंधित किया गया है
- जो भी नाविक यात्रियों को अपने नाव में बिठाते हैं तो जितनी कैपेसिटी है उससे कम यात्रियों को अपने नाव में बैठाएं ताकि दुर्घटना से बचा जा सके
- जल पुलिस एवं एनडीआरएफ पुलिस घाटों पर तैनात रहेगी
WhatsApp Channel
Please join our WhatsApp Channel “Today MZP News”
- Advertisement -
वाराणसी से आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट