अच्छी खबर : मिर्ज़ापुर डीएम के निर्देश पर नटवा रेलवे अंडरपास को जल जमाव से मुक्ति मिली
- मिर्ज़ापुर जनपद वासियों के लिए अच्छी खबर
- नटवा रेलवे अंडरपास को जल जमाव से मुक्ति मिली
- डीएम के निर्देश के बाद पंप और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई
मीरजापुर। नगर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नटवर रेलवे अंडर पास में बारिश के बाद जल जमाव की समस्या पिछले कई वर्षों से लगातार चली आ रही थी स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस समस्या को दूर नहीं कर पा रहे थे जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कल ही मौके का निरीक्षण कर समस्या के दूर करने का निर्देश दिया साथ ही कहा जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता यहां पंप लगाकर जल निकासी की व्यवस्था की जाए ।
जिलाधिकारी के निर्देश का तुरंत असर दिखा और आज मौके पर एक टीम काम करती नजर आई बारिश के बाद जरा सा भी जल जमाव नहीं हुआ काम कर रही टीम के लोगों ने बताया कि पानी निकासी के लिए पंप लगाया गया है पानी इकट्ठा होते ही पंप चलाकर पानी नाले में पहुंचा जा रहा है साथ ही नाले की साफ सफाई का भी काम तेजी से लगा हुआ है ।
- Advertisement -
जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद जिस तेजी से कम हुआ है वह काफी काबिले तारीफ है अगर इसी तरह अन्य रेलवे अंडरपास में भी व्यवस्थाएं की जाए तो पूरे जनपद के लोगों को रेलवे अंडरपास में जल जमाव की समस्या से राहत मिल जाएगी।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“