रामनवमी के अवसर पर चील्ह बाजार मे भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
चील्ह। रामलीला मैदान से रामनवमी के अवसर पर धूमधाम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई इस दिन भगवान राम के जन्म का उत्सव बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है रामनवमी के जुलूस में भक्तों का अपार जन सैलाब उमर पड़ा यात्रा में भव्य रथों पर भगवान राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाओं को सजाया गया था
श्रद्धालु जय श्री राम के नारा लगाते हुए भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए जो पूरे मार्ग में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना रहे थे यात्रा के दौरान भक्ति गाने भजन और राम कथा पाठ करते हुए चल रहे थे सुरक्षा के बड़े कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके पुलिस बल पुलिस सतर्कता के साथ सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा था।
- Advertisement -
जुलूस के साथ विभिन्न स्थानों पर धार्मिक आयोजन भी किए गए जिसमें रामलीला का मंचन और भंडारे का आयोजन प्रमुख था और जुलूस में जगह-जगह सरवत पानी नास्ता इत्यादि की व्यवस्थाएं की गई थी। चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मुस्तैदी से डटे रहे हैं। इस अवसर पर भारतेंदु यादव ,कमलेश यादव ,विजय शंकर केसरी, उमाशंकर सोनी, चंदन मोदनवाल, अर्जुन सोनकर आदि राम भक्त उपस्थित रहे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma