विंध्याचल में नवरात्रि की धूम, दूसरे दिन भी मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मीरजापुर। विंध्याचल में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को जगत कल्याणी मां विंध्यवासिनी के जयकारे से संपूर्ण विंध्याचल धाम गुंजायमान हो उठा। विंध्य की गलियां श्रद्धालुओं से पटी रहीं और गंगा किनारे स्नान करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।
माता के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन करने के बाद भक्तों ने अष्टभुजा पहाड़ पर विराजमान महाकाली मंदिर और मां अष्टभुजी देवी के दरबार में भी जाकर दर्शन पूजन किया और घर परिवार के लिए मंगल कामना की।
- Advertisement -
शारीरिक नवरात्र के दूसरे दिन जगत जननी मां विंध्यवासिनी ने अपने भक्तों को ब्रह्मचारिणी के रूप में दर्शन दिया। माता के दिव्य श्रृंगार का दर्शन पाकर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
भोर में मां की भव्य मंगला आरती के पूर्व ही धाम की गलियों में श्रद्धालुओं की कतारें लग गई थीं। मां विंध्यवासिनी के भव्य श्रृंगार और मंगला आरती के उपरांत कपाट दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए खोल दिए गए।
नई वीआईपी मार्ग में लगी कतारों में खड़े माता के भक्त मां का जयघोष करते हुए मंदिर की तरफ बढ़े चले जा रहे थे। विंध्य दरबार पहुंचने के बाद भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से मत्था टेका।
तरह-तरह के पुष्पों से किया गया भव्य श्रृंगार का दर्शन पाकर श्रद्धालु निहाल हो उठे। गंगा घाटों पर सूर्योदय के पूर्व से लेकर दोपहर बाद तक स्नान करने वालों भक्तों का तांता लगा रहा।
मां का दर्शन पूजन करने के बाद आस्थावान मंदिर छत पर साधना करते रहे। नवरात्र मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, श्री विंध्य पंडा समाज व स्काउट गाइड तत्पर रहे।
भीड़ को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद तगड़े इंतजाम किए गए हैं।
बुलेट पॉइंट्स:
- विंध्याचल में नवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं ने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए
- गंगा किनारे स्नान करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा
- माता के भव्य स्वरूप का दर्शन पूजन करने के बाद भक्तों ने अष्टभुजा पहाड़ पर विराजमान महाकाली मंदिर और मां अष्टभुजी देवी के दरबार में भी जाकर दर्शन पूजन किया
- नवरात्र मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, श्री विंध्य पंडा समाज व स्काउट गाइड
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “