पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः09.12.2024 को उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा चौकी प्रभारी वासलीगंज मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी वसीम उर्फ सोफे पुत्र रहमतउल्ला निवासी भटवा की पोखरी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
- Advertisement -

