सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः 12.11.2024
1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः12.11.2024 को उप निरीक्षक अरविन्द नाथ शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी संजय कुमार केशरी पुत्र शम्भूनाथ केशरी निवासी टटहाई रोड थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “