जौनपुर इनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसपी डॉ अजय पाल शर्मा का लगातार दूसरे दिन चला ऑपरेशन लंगड़ा
अंतर्जनपदीय अपराधी के साथ पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल व एक अन्य साथ अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देने में रहा सफल
जौनपुर। जिले की सिकरारा व थाना बक्सा की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रात्रि के दौरान वहद ग्राम पुराना बरगुदर पुल से अपराधी रजनीश यादव पुत्र अरविन्द यादव निवासी ग्राम मोहउद्दीपुर जहीरगंज, थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या उम्र करीब 24 वर्ष को एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक पल्सर मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया,
- Advertisement -
दूसरा बदमाश राजन सोनकर पुत्र राजेन्द्र सोनकर निवासी ग्राम चौरा बाजार थाना जलालपुर जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है,
आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से अभियुक्त रजनीश यादव के बाये पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है। जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है, नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जौनपुर से मनोज ओझा की रिपोर्ट

