चिल्ह मिर्जापुर विकास खंड कोन से गांव मुजेहरा में डेवलपमेंट अल्टरनेटिव के तत्वाधान में सहयोगी संस्था मानवीय दृष्टिकोण सेवा समिति मिर्जापुर के द्वारा महिलाओं के साथ सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजन में उपस्थित ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संगीता यादव द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत करते हुए स्वयं का परिचय डेवलपमेंट अल्टरनेटिव एवं सहयोगी संस्था का परिचय देते हुए बताया कि प्रोजेक्ट प्रमोशन ऑफ वूमेन लीड इंटरप्राइजेज इन उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सीएलएफ की महिलाओं को उद्यम से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
- Advertisement -
जिसका उद्देश्य एक लाख महिलाओं को रोजगार से जुड़ना तथा 2 लाख महिलाओं को जॉब क्रिएशन देना जिससे महिलाएं स्वरोजगार स्थापित करके आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन बने। इसी के साथ-साथ यह भी जानकारी दी यदि हमारे समूह की दीदी कोई रोजगार स्थापित करना चाहती हैं तो हम उनका चार प्रकार का सहयोग करेंगे टेक्निकल सपोर्ट, फाइनेंस सपोर्ट, मार्केटिंग सपोर्ट, एवं क्षमता संवर्धन, बैठक से प्रभावित होकर किरण देवी ने बताया कि मैं रुद्राक्ष की माला बनाती हूं तथा अपने समूह के दसों महिलाओं को रोजगार दी हूं। किरण जी को प्रोत्साहित करते हुए संगीता यादव ने बताया कि हमारे अन्य समूह के दीदी भी रोजगार से जुड़े और आत्मनिर्भर बने।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
