मीरजापुर, बरियाघाट : प्राचीन शीतला मंदिर में भंडारे का आयोजन,हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
- मीरजापुर के बरियाघाट में स्थित है 7 बहनों का यह मंदिर
मीरजापुर । नगर के बरियाघाट में स्थित अति प्राचीन सात बहनों के मंदिर में स्थापित शीतल माता का आज भव्य श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन किया गया था
जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां का दर्शन पूजन करने के साथ ही वहां चल रहे भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया ।
- Advertisement -
भंडारा का आयोजन करने वाले अरुण कुमार सेठ ने बताया कि मैं यहां अक्सर दर्शन पूजन करने आता था और एक दिन अचानक ही मन की कृपा से मेरे मन में यह ख्याल आया कि मंदिर का सुंदरीकरण कराने के साथ ही माता शीतला का श्रंगार कर कर भंडारे का भी आयोजन किया जाए
इसके बाद मैं अपने कुछ साथियों से इस बारे में बात की तो सभी ने अपनी सहमति जाता दी इसके बाद अन्य लोगों के सहयोग से भंडारे का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया,
पहली बार का भंडारा सफल होने पर मन में विचार आया कि हर वर्ष मां का श्रृंगार और भंडारे का आयोजन किया जाएगा और इस वर्ष लगातार तीसरी बार हम लोगों के द्वारा यहां पर मां का भव्य श्रृंगार एवं भंडारे का आयोजन किया गया है
जिसमें बढ़-चढ़कर भक्त दर्शन पूजन करने को पहुंच रहे हैं और माता रानी का प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“