आज 11 अक्टूबर 2024 को पोषण अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, मीरजापुर के सहयोग से मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के द्वारा
पोषण खाद्य प्रदर्शनी मेले का आयोजन राजाराम का बाड़ा, खेमईपुर, नारायणपुर में किया गया.
इस पोषण खाद्य मेला में बगहिया, अमदहा, खेमई पुर, मादाचक, मुजडीह, डकही, अलहुआ की महिलाये, किशोरियां, बच्चे तथा आंगनवाड़ी सहित कुल 200 से अधिक लोग उपस्थित रहे.
इस पोषण मेले का उद्घाटन करते हुए मुजडीह के प्रधान राजेश कुमार ने कहा कि गाँवो में बच्चों, महिलाओं और किशोरियों का पोषण सुनिश्चित करने के लिए गाँवो में आंगनवाड़ी, विद्यालय और कोटेदार के यहाँ खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्यान वितरित किया जाता है. साथ ही गाँव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना से श्रीमती चंद्रकला देवी ने कहा कि पोषण हम सभी की जरुरत है.जिसमे किशोरियों, महिलाओं और बच्चों को सबसे अधिक पोषण की जरुरत होती है. हमलोग को चौरंगी भोजन का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए हरी सब्जी, दाल, दूध, फल, सलाद का इस्तेमाल खाने में किया जाना चाहिए. हमें घर पर पालक साग, बथुवा और सरसो का साग, लाल चौराई, मेथी, दूध , दही,अंडा, पनीर, अरहर, मसूर, उड़द, मटर, मसूर, चना की दाले तथा, चुकंदर, गाजर, मूली, टमाटर, खीरा इत्यादि का इस्तेमाल औसत मात्रा में करना चाहिए. इसके साथ ही अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र और उपकेंद्र पर आंगनवाड़ी, आशा और एनम से भी सलाह, सुझाव और परामर्श लिया जा सकता है.
श्री कालिदास शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए हमें अपने दैनिक जीवन में मोटे अनाज जैसे ज्वार,बाजरा,मक्का, जैव का उपयोग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे. हमें गाँव और घर में जो उपलब्ध पोषण तत्व है उसका सही तरीके से खाने से हम अपने को स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते है. हमें गाँव में सहजन के पौधे से अनेक प्रकार के पोषक तत्व मिलते है. जिसका हम खाने और दवाओं में इस्तेमाल करते है. अपने घरों के आसपास किचेन गार्डनिंग विकसित करके पोषणयुक्त सामग्री पैदावार कर सकते है.
इस युथ क्लाइमेट एक्शन ग्रुप के सदस्य अंजू बिन्द ने कहा कि सही पोषण से ही बच्चों और किशोरियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. गर्भवती महिलाये, धात्री महिलाये और बच्चों को पोषण तत्वों को लगातार मिलता रहना चाहिए, जिससे उनके कुपोषण से लड़ने की क्षमता बनी रहती है.
इस मेले में 5 महिलाओं की गोद भराई और 5 बच्चों का अन्न प्रासन की रश्मे की गई.
इसमे कार्यक्रम में श्यामलाल, संतोष कुमार,
निवेदिता, स्नेहा, संगीता, पूनम, अंजू कुमारी,
श्वेता, दीपशिखा, रबीना, ज्ञानवी, धर्मेंद्र, ज्योति, नागेंद्र, संजय राजकुमार कुशवाहा इत्यादि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किये.
इस कार्यक्रम का संचालक रुली कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन खुशी कुमारी ने किया.
ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “
- Advertisement -

