जीएसटी के अंतर्गत पंजीयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजीयन जागरूकता अभियान का आयोजन
जीएसटी राज्य कर विभाग द्वारा किया गया आयोजन
- Advertisement -
मिर्जापुर, दिनांक 26 दिसंबर दिन गुरुवार को जिला पंचायत भवन के सभागार में राज्य जीएसटी द्वारा जीएसटी पंजीयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंजीयन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों सहित व्यापारिक नेताओं,कर अधिवक्ताओ सहित स्थानीय व्यापारियों ने भी भागीदारी की। कार्यक्रम में जहां राज्य जीएसटी कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर द्वय पारस भान सिंह, सत्य प्रकाश एवं असिस्टेंट कमिश्नर निर्भय मिश्रा ने जीएसटी पंजीयन के लाभों का उल्लेख करते हुए अधिकाधिक संख्या में पंजीयन को बढ़ावा देने की अपील की वही व्यापारी नेता शत्रुघ्न केशरी एवं मोहन अग्रवाल ने व्यापारियों के पीड़ा पर चर्चा करते हुए उसके निवारण की बात कही। वरिष्ठ कर अधिवक्ता मनोज मैनी एवं अमित श्रीवास्तव ने भी जीएसटी कानून की जटिलताओं का उल्लेख करते हुए उपस्थित अधिकारियों से व्यवहारिकता के आधार पर व्यापारियों के साथ उदारता बरतनें की बात कही। व्यापारिक नेता आशीष सिंह ने पंजीयन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जगह जगह कैंप लगाने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कमिश्नर दिनेश कुमार द्विवेदी एवं संचालन असिस्टेंट कमिश्नर अविनाश राय ने किया।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
