मिर्जापुर में लगा पी0 डी0 ए0 जन चर्चा जनपंचायत
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टरवार पी0 डी0 ए0 चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संविधान को बचाने तथा बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के विचारों को जन जन तक पहुचाया गया। मझवां विधानसभा के गोतवां, मड़िहान के राजगढ़़ में तालर व नगर विधानसभा के मदनपट्टी चुनार व छानबे के सेक्टरों में जनपंचायत आयोजित की गई। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी, दामोदर प्रसाद मौर्या, झल्लू यादव, सत्यप्रकाश सिंह, राममिलन यादव, राणा प्रताप सिंह, सन्तबीर मौर्या, अशोक सिंह ‘मुन्ना‘, मुकुन्द यादव आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “