चिल्ह मिर्जापुर में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए चिल्ह थाने पर पीस कमेटी की बैठक हुई।
इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने की। उन्होंने लोगों से अपील की कि आगामी चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और ईद अल-फितर के त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और लगातार हर थानों में बैठक की जा रही है ताकि इन त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न हो।
उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस प्रशासन इन त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
- Advertisement -
इस अवसर पर काफी संख्या में चिल्ह थाना के पुलिस अधिकारी और पीस कमेटी के विभिन्न समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

.
सुशील कुमार उपाध्याय की रिर्पोट
” Today MZP News “
Editing By Manoj Sharma