“फूलन देवी” चंबल के बीहड़ से दिल्ली की संसद तक
कभी चंबल में आतंक का पर्याय रही फूलन देवी ने बचपन से बचपन में काफी दुख और तकलीफ सहने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से मिर्जापुर , भदोही लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर दिल्ली संसद भवन में मिर्जापुर, भदोही की की जनता का प्रतिनिधित्व करने पहुंची हुई थी ।
सपा सांसद स्वo फूलन देवी की आज पुण्यतिथि सपा कार्यालय पर मनाया गया। इस दौरान उन्हें श्रद्धाञ्जलि अर्पित किया गया। मिर्जापुर- भदोही संसदीय सीट से बीहड़ से निकली फूलन देवी ने दो बार चुनाव जीतकर सदन में पहुंची थी।
- Advertisement -
दूसरी बार 1999 में चुनाव जीतने के बाद पहुंची फूलन की दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । जिसे सपा ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों के विचारों की हत्या बताया
बीहड़ से आत्मसमर्पण के बाद जेल में पहुंची दस्यु सुंदरी फूलन देवी को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मिर्जापुर -भदोही संसदीय सीट से चुनाव मैदान में उतारा था। 1996 में पहली बार चुनाव जीत कर सदन में पहुंची। इसके बाद 1999 में भी उन्होंने जीत हासिल किया ।
फूलन देवी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय पर श्रद्धाञ्जलि समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष ने फूलन देवी को गरीबों का मसीहा बताया। कहा कि फूलन की हत्या गरीबों, दलित एवं पिछड़ों के विचारों की हत्या है।
उन्होंने अपने सेवाकाल के दौरान सदैव गरीबों, दलित और पिछड़ों के सुरक्षा और सहूलियत पर ध्यान दिया। 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में उनके आवास पर गोली मारकर फूलन की हत्या कर दी गयी थी ।
WhatsApp Channel
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“