विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र में मां के भक्तों के सुरक्षा के साथ खिलवाड़
- बारिश के मौसम में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा मां के भक्तों को
- रेलवे अंडरपास ट्रैक के नीचे भरा पानी घोर अंधेरा छाया अराजक तत्वों से भय व्याप्त
- मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्यकारी कारीडोर में चिराग तले अंधेरा
मीरजापुर विंध्याचल : जी हां बगल में पावर प्लांट बिजली घर फिर भी घोर अंधेरा पसरा आखिर क्यों , क्या कसूर उन बेकसूर मां के भक्तों का जिनके साथ षड्यंत्र के तहत परेशानियों का सामना कराया जा रहा है जहां एक तरफ सूबे के मुखिया के द्वारा यह निर्देश भी दिया गया की कावड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना भक्तों को ना करना पड़े
लेकीन विंध्याचल मां विंध्यवासिनी देवी जी के भक्त को हर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा क्यों विंध्याचल के रेहड़ा पुल रेलवे अंडरपास बारिस के थोड़े पानी से हाय पूरी तरह से डूब जाता है
- Advertisement -
दिन हों या रात मां के भक्त उसी गंदे पानी से होकर गुजरते हैं मां विंध्यवासिनी मंदिर वहीं बगल में ही सौ (100) मीटर दूर ही बिजली पावर हाउस भी है लेकीन मां के भक्तों को आराजक तत्वों के हवाले क्यों कर दिया गया है
वहीं लगातार मां के भक्तों के साथ ताबड़ तोड़ चोरी की घटना को अंजाम भी दिया जा रहा हैं। गंगा घाट से दो दिन में ही दो अलग अलग राज्यों से आए मां के भक्त के साथ लाखों की चोरी हो गई है फिर भी जिला प्रशासन को गहरी नींद में सो रहा है
क्यों क्या कोइ और भी बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा है यह विंध्याचल का पुराना कैंसर है जो शायद ठिक नहीं किया जा सकता
सूरज कुमार की रिपोर्ट
” Vindhyachal Today MZP News “