नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीरजापुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी थाना पड़री पुलिस द्वारा की गई है।
पुलिस के अनुसार, 24 मार्च 2025 को एक महिला ने थाना पड़री में लिखित तहरीर दी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि एक नामजद अभियुक्त ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया है। इस तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
- Advertisement -
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद थाना प्रभारी पड़री दयाशंकर ओझा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की।
आज 31 मार्च 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्र से आरोपी सिपाही उर्फ लक्की पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 64(1) बीएनएस और 4(2) पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय/जेल भेज दिया गया है।
Rajan Gupta
Editor in chief
“Today MZP News“
Editing By Manoj Sharma