मीरजापुर में पुलिस की वफादार श्वान माया का निधन, पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि
मीरजापुर, 18 अक्टूबर 2024
जनपद मीरजापुर में नियुक्त ट्रैकर मादा श्वान माया का दुःखद निधन हो गया। माया का जन्म 13 जनवरी 2016 को हुआ था और इसकी ट्रेनिंग टेकनपुर, ग्वालियर में हुई थी।
- Advertisement -
माया ने वर्ष 2017 से 2019 तक मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही में कार्य किया और इसके बाद मीरजापुर और सोनभद्र में कार्यरत थी। माया का स्वास्थ्य 10 सितंबर 2024 से खराब था और इसका इलाज बीएचयू बरकछा पशु चिकित्सालय मीरजापुर में किया जा रहा था।
आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को माया का निधन हो गया। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन और अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
माया की वफादारी और सेवा को हमेशा याद किया जाएगा। इसकी मृत्यु पर पूरे पुलिस परिवार ने शोक व्यक्त किया है।

ओम शंकर गिरी (पप्पू) की रिपोर्ट
” Today MZP News “